Latest News झारखण्ड

स्वच्छता अभियान झारखण्ड’ की ओर से वृक्षारोपण.

स्वच्छता अभियान

राँची, झारखण्ड । नवम्बर | 22, 2017 :: स्वच्छता अभियान झारखण्ड, भाजपा की ओर से राँची महानगर की जिला संयोजिका डॉ अनुराधा प्रसाद ने काँके के बोरिया गाँव के राजकीय मध्य विद्यालय मे ‘वृक्षारोपण’ करके सभी बच्चों और शिक्षक –शिक्षिकाओं को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की बात पर जोर दिया.वृक्षारोपण कार्य मे विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार के साथ स्टूडेंटस, सभी शिक्षक –शिक्षिकायें, गीता,आरती, रेहान सर और निशा मुख्य रूप से शामिल हुई.

Leave a Reply