Breaking News Latest News झारखण्ड

रूपसी ने मनाया चौथा स्थापना दिवस :: फोटोवाक के दौरान विद्यार्थियों ने खींची तस्वीरें

राँची, झारखण्ड ।  जुलाई | 07, 2018 :: आज 7 जुलाई 2018 को रांची विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब रूपसी ने अपना चौथा स्थापना दिवस मनाया। पीजी दर्शनशास्त्र विभाग स्थित रूपसी के कार्यालय में चौथे स्थापना दिवस का केक काटा गया। इस मौके पर मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ॰ सरस्वती मिश्रा, रूपसी के अध्यक्ष डॉ॰ सुशील कुमार अंकन, रूपसी सचिव निरंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में रूपसी के सदस्य उपस्थित थे।
केक काटने के बाद सभी रूपसी सदस्य विभाग से पैदल फोटो खिंचते हुए निलांबर पितांबर पार्क तक गये और उन्होंने सब्जेक्ट स्टडी करते हुए विभिन्न कोणों से फोटो लिये। इनके द्वारा खींची गई तस्वीरों की प्रदर्शनी 12 जुलाई को रांची विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर लगाई जायेगी। आज फोटोवाक में जाने वाले विद्यार्थियों में सुबोध उराँव, आकृति अग्रवाल, पल्लवी कुमारी, श्रेया कुमारी, मेहुल मृगेन्द्र, वेद प्रकाश, मनीष कुमार, गोपाल कुमार, ज्योति कुमारी सहित कई विद्यार्थी शामिल थे।
रूपसी की स्थापना 7 जुलाई 2015 को रांची विश्वविद्यालय की अनुमति के बाद की गई थी। तब से लेकर अब तक कई पीजी विभागों के विद्यार्थियों ने निःशुल्क फोटोग्राफी सीखने के लिये रूपसी में योगदान दिया और फोटोग्राफी सीखकर इसका उपयोग कर रहे हैं। रूपसी के द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों के लिये वर्कशॉप, सेमिनार, फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होता रहता है। पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में प्रत्येक वर्किंग सोमवार को ढाई बजे से रूपसी की फोटोग्राफी कक्षाएं चलाई जाती हैं। समय समय पर नगर के वरिष्ठ छायाकारों को भी बतौर प्रशिक्षक बुलाया जाता है। रूपसी को जिनका सहयोग मिलता रहा है उनमें विशुनंदी, कुलदीप सिंह दीपक, जगदीश सिंह, अशोक कर्ण, संजय बोस जैसे चर्चित छायाकार शामिल हैं।

Leave a Reply