Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

निर्मला कॉलेज एवं मोंटफोर्ट स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 09, 2023 ::

Ø मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल/ कॉलेज के छात्र – छात्राओं ने जाना कितना महत्वपूर्ण है हर नागरिक का मत एवं कैसे करेंगे वे अपने इस अधिकार का उपयोग।

Ø निर्मला कॉलेज, रांची एवं मोंटफोर्ट स्कूल में मतदाता पंजीकरण की जानकारी देने हेतु कराया गया जागरूकता कार्यक्रम।

Ø कार्यक्रम में चुनावी साक्षरता क्लब के एक खेल सांप सीढ़ी के माध्यम से फॉर्म एवं पंजीकरण से संबंधित जानकारी साझा की गई।

Ø इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी में चुनावी साक्षरता क्लब का गठन एवं छात्रों की पंजीकरण को भी किया गया।

युवाओं को सशक्त नागरिक बनाने के लिए, मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने एवं मतदाता सूचि में अपना नाम पंजीकरण कराने हेतु राज्य भर में मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखण्ड के रवि कुमार के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी कोशिश को आगे बढ़ाते हुए निर्मला कॉलेज, रांची एवं मोंटफोर्ट स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्र- छात्राओं, टीचर्स, प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ़ मौजद थे।
साथ ही इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी में चुनावी साक्षरता क्लब का गठन भी किया गया एवं नए मतदाता सूचि में छात्रों का नाम पंजीकरण करने हेतु फॉर्म 20 से अधिक भी भराये गए एवं लगभग 45 छात्रों को फॉर्म 6 भरकर दस्तावेज़ के साथ क्लब की एम्बेसडर के समक्ष जमा करने की जानकारी दी गई।
यूनिवर्सिटी के चुनावी साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर डॉ मनीष कुमार उपाधयाय को बनाया गया एवं यूनिवर्सिटी की छात्रा मानसी को कैंपस एम्बेसडर बनाया गया।

कार्यक्रम का लक्ष्य युवाओं को ईपी रेश्यो से अवगत करना, वोटर पंजीकरण प्रक्रिया में हिस्सा लेना साथ ही मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार सूचना प्रदान करना था।
छात्राओं को सारी जानकारी चुनावी साक्षरता क्लब के एक खेल के माध्यम से दी गई, जैसे- नए मतदाता पंजीकरण सूची में नाम दर्ज कराने, व्यक्तिगत विवरणों में त्रुटि के संशोधन (फॉर्म 6 के माध्यम से नए मतदाता सूचि में पंजीकरण करा सकते है, फॉर्म 8 के माध्यम से मतदाता सूचि में नाम जोड़ या हटा सकते एवं किसी भी प्रकार की अशुद्धि को सुधर सकते है) एवं मतदान से जुडी हुई अन्य ज़रूरी जानकारी साझा की गई।
साथ ही साथ उन्हें पंजीकरण आसानी से करने हेतु ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950, की जानकारी दी गई।
इसके अलावा नए मतदाताओं को पंजीकरण की नई तिथियों (1 जनवरी, 1 अप्रैल , 1 अगस्त, 1 अक्टूबर ) की भी जानकारी साझा की।

 

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अधिक रूचि दिलाने के लिए कई अन्य प्रतियोगिताओं जैसे – क्विज, एक्सटेम्पोर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में कई विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया ।

Leave a Reply