राँची, झारखण्ड । मई | 25, 2017 :: गुरुवार को कई जगहों पर वट सावित्री पूजा का आयोजन किया गया. मान्यता है कि विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए ये पूजा करती है. वट सावित्री पूजा वट के पेड़ के नीचे किया जाता है.जहाँ विवाहित महिलाएं वट वृक्ष को पूजा के दौरान रक्षा सूत्र के रूप में धागा बांधती है और लंबी आयु की कामना करती हैं.कहा जाता है कि सावित्री अपने पति सत्यवान की लंबी आयु के लिये वट वृक्ष का पूजा करती थी.जिससे अपने पति सत्यवान के मृत्यु के बाद भी वापस जिन्दा कर दिया.