रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 17, 2017 :: आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में पर्यटन पर्व समारोह के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा शश्ठी से बारहवीं तक के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसका उद्देष्य पर्यटन द्वारा अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना था। इस उपलक्ष्य में कक्षा शश्ठी एवं सातवीं के बच्चों को टैगोर हिल का भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। भारत की संस्कृति पूरे विष्व में अद्वितीय है। इसके प्रचार-प्रसार एवं विकास के लिए हम सभी को आगे आने की आवष्यकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ एवं षिक्षक-षिक्षिकाएँ उपस्थित थे।