NCC
Latest News झारखण्ड

एन.सी.सी प्रशिक्षण शिविर (सी.ए.टी.सी -1) :: छठा दिन 

NCC

राँची, झारखण्ड । मई | 25, 2017 :: 3 झारखण्ड बटालियन द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्राशिक्षण शिविर -1 2017 जो की बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 20 मई से 29 मई तक चलाया जा रहा है | आज दिनांक 25 मई 2017 को इस शिविर में एन.सी.सी. बिहार एवं झारखण्ड निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जेनरल एस.सभरवाल ने शिविर निरक्षण किया |जिसमें उन्होंने अलग अलग प्रशिक्षण किया , जिसमे उन्होंने अलग अलग प्राशिक्षण कक्षाएं जैसे की करियर कॉउंसलकिंग , मैप रीडिंग , जजिंग डिस्टेंस , टेंट पिचिंग , मार्शल आर्ट्स आदि काक्षायो का जायजा लिया | साथ ही एन.सी.सी. लिविंग एरिया का दौरा किया ,किस तरह कैडेटस् के रहन सहन में बदलाव आया और फिर 500 कैडेटस् को संबोधित किया की किस तरह एन.सी.सी. आपके जीवन में बड़े बड़े बदलाव लायेगा| और आप अपने जीवन के बड़े बड़े निर्णय स्वयं ले सके | सेना भर्ती सम्बंधित से सम्बंधित एन.सी.सी. के फायदे बताये |एन.सी.सी कैडेटस् से सवाल जवाब भी किया |कैडेटों का उत्साह देखकर बेहद प्रसन्न हुए और उन्हें मानसिक एवं शारीरिक तौर पर मजबूत बनने के लिए प्रेरित किया , साथ ही जिंदगी में किसी भी परिस्थित केे सामन हार न मानने की सलाह दी | फायरिंग रेंज जाकर कैडेटस् के फायर का निरक्षण किया साथ ही ऑब्सट्रैकल कोर्स प्रैक्टिस का जायजा लिया |ए. डी.जी. साहब को कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया , इस शिविर के संचालक लेफ्टिनेन्ट कर्नल अनिल कुमार एस. , होनररी लेफ्टिनेन्ट राजेश कुमार , सुबेदार मेजर लखबीर सिंह ,ए.एन.ओ मेजर जे.एस. नाग , कैप्टेन विजय , कैप्टेन रणजीत , सुबेदार ब्रह्मेश्वर सिंह , सुबेदार रामबिलास उरांव , बी.एच्. ऍम. संत बहादुर मगर , सी. अच्.ऍम. रतन गुरुंग ,सी.अच्.ऍम. हसमुद्दीन अंसारी , हबलदार हरजीत सिंह , सूर्य बहादुर अदि है

Leave a Reply