Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

एकल युवा टीम के द्वारा वनयात्रा

रांची, झारखण्ड  | मई | 15, 2022 ::  एकल अभियान मच ओरमाँझी विद्यालय ग्राम हेंडेबिलि में राँची एकल युवा टीम के द्वारा वनयात्रा कार्यक्रम किया गया गांव पहुंचते ही वन यात्रियों को ग्रामीणों ने धूम धाम के साथ स्वागत किया
इस अवसर पर एकल विद्यालय के बच्चों को एकल युवा टीम द्वारा स्वादिस्ट भोजन और चोक्लेट वितरण किया गया । साथ ही विद्यालय में बच्चों के लिए ठंडा पयी जल के लिए एक गढ़ा का भी स्थापना किया गया। बच्चों को हरियाली और पेड़ पोधो की ऐहमियात समझायी गयी और उनके साथ वृक्षारोपण भी किया। उन्हें इस बढ़ते गर्मी के करणो से अवगत कराया गया।
बच्चों के द्वारा सरस्वती वन्दना, बाल गीत, देश भक्ति गीत, उलटी गिनती, पाहडा प्रस्तुत किया गया इस मौके पर रांची एकल युवा टीम के अध्यक्ष श्रीमान विशेष केडीया जी, शीतल जैन, अर्पित रुंगटा, गगन बागरिया, अमन जैन, श्रेया , श्रीष्टि, जैतेग
मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
एकल युवा टीम के द्वारा बच्चों को पठन पाठन के लिए सभी जरूरतमंद सामाग्री देने की घोषना भी किया गया। सचिव शीतल जैन ने आचार्या श्रीमती ख़ुशबू देवी को बहुत सुभकामनाए और साधुवाद दिया जो बच्चों के विकास के लिए इतना परिश्रम कर रही है ।

 

Leave a Reply