Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

वन बंधु परिषद रांची चैप्टर महिला समिति ने जे सी आई उड़ान के साथ किया एकल विद्यालय दर्शन 

रांची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 10, 2021 ::  आज दिनांक 10 सितंबर 2021 को रांची चैप्टर महिला समिति अध्यक्ष बबीता जालान, प्रचार प्रसार प्रभारी सुमन मिनोचा,सह सचिव विजिया आजमनी , सदस्य कांति सेठ और सुनीता मोदी के साथ जेसीआई उड़ान रांची की अध्यक्षा विनीता चितलांगिया एवं उनकी टीम रांची भाग , खूंटी अंचल , खूंटी संच के मान्हू एकल विद्यालय ग्राम का दौरा किया। अंचल समिति अध्यक्ष श्रीमान कैलाश महतो और ग्राम समिति के लोग काफी उत्सुकता के साथ सांस्कृतिक परंपरा , रोली चंदन का टीका लगाकर ढोल नगाड़े बाजा के साथ स्वागत किया। ग्रामीणों के साथ रांची की टीम भी खूब नाचते गाते आनंद के साथ विद्यालय में प्रवेश किया । विद्यालय का शुभारंभ मां सरस्वती और भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर किया गया । विद्यालय पद्धति के अनुसार बच्चों ने विद्यालय प्रारंभ किया एवं ध्येय वाक्य के द्वारा एकल अभियान के उद्देश्य को बताया। सभी वनयात्री पंचमुखी शिक्षा से , खेल-खेल और गीत के द्वारा आनंदायी शिक्षा ग्रहण करने की शैली से अवगत हुए। बच्चों को चम्मच दौड़ कराया विजेता को जेसीआई उड़ान ने मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया तथा उपस्थित सभी बच्चे को केला , बिस्किट , रबड़ चिप्स पेंसिल आदि सामग्री दी राँची समिति द्वारा आचार्य गुड़िया देवी को सम्मानित कर साड़ी दिया । रांची चैप्टर महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती बबीता जालान एवं उनके टीमों ने ग्राम समिति के महिलाओं को महिला सशक्तिकरण हेतु विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाने की बात कही । कार्यक्रम में विद्यालय के ग्राम प्रमुख राजेंद्र नायक ने ग्रामीण परिवेश के बारे में लोगों को जानकारी दिए ।

 

Leave a Reply