Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा खोज संपन्न :: उत्साह पूर्वक बच्चों ने लिया भाग

◆राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा खोज संपन्न उत्साह पूर्वक बच्चों ने लिया भाग

◆रांची के होटवार बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में
01 से 4 मार्च तक आयोजित
है राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता
खोज में चौथे दिन 02 जिलों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
====================

रांची, झारखण्ड | मार्च  | 04, 2022 ::

खेल-कूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, राँची के
द्वारा मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, रांची में 01 से 4 मार्च तक आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में 24 जिलों से आए प्रतिभागियो में
चौथे दिन धनबाद, सिमडेगा
जिले के कुल 80 प्रतिभागियों का एन. एस. टी. सी. विधि से जेनरल टेस्ट उचाई, वजन ,30 मीटर दौड़, बॉल थ्रो,10 गुना 6 सटल रन, वर्टिकल जंप,800 मी दौड़ एवम्
एथलेटिक्स, फुटबॉल (बालक/बालिका), बैडमिंटन ( बालक), वॉलीबॉल (बालिका) के लिए स्पेसिफिक टेस्ट किया ।
जेनरल टेस्ट में झारखंड एथलेटिक्स संघ के 20 योग्य तकनीकी पदाधिकारी एवं
स्पेसिफिक टेस्ट के लिए खेल निदेशालय एवं जे. एस. एस. पी. एस. के आठ खेल प्रशिक्षक
बच्चों के चयन प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।
वही खेल निदेशालय के खेल मित्र एवम् खेल अधिकारी चयन प्रतियोगिता में अपना भरपूर सहयोग किया । प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता के सफल संचालन में राज्य खेल समन्वयक उमा जायसवाल ,खेल परामर्शी देवेंद्र कुमार सिंह, ओलंपियन मनोहर टोपनो, मुकुल टोप्पो,प्रशिक्षक राकेश सिंह, अनवर हुसैन, प्रवीण मिश्रा, विजय वर्मा, योगेश यादव, भरत शाह, संजू कुमार, कुश कुमार, गणेश कुमार, प्रदीप मिर्धा, शंकर पाल, राजू साहू समेत झारखंड एथलेटिक्स संघ एवं खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों की अहम भूमिका रही।
चयन प्रतियोगिता कुल लगभग 1000 बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया है
अन्तिम रूप से चयनित खिलाड़ी राज्य सरकार के संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र में
निः शुल्क,आवासन,भोजन एवम्
योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण
दिया जाएगा ।

Leave a Reply