नवम्बर | 17, 2021 :: नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ओडिशा में हुए नेशनल प्रतियोगिता के आधार पर खेलो इंडिया के लिए झारखंड से नयासा सरकार एवं श्रेया भट्टाचार्य का चयन किया गया जिस की आधिकारिक घोषणा आज की गईl यह दोनों खिलाड़ी झारखंड राज्य के जमशेदपुर के रहने वाले हैं जो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे ओडिशा में 11 से 13 नवंबर तक ऑफलाइन प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसके आधार सब जूनियर आर्टिस्टिक इवेंट में प्रथम 05 स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों का चयन पंचकूला हरियाणा में फरवरी 2022 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने के लिए किया जा रहा है l बच्चों के इस चयन पर योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष संजय सिंह महासचिव विपिन कुमार पांडे कोषाध्यक्ष मनोज तिवारी वरीय उपाध्यक्ष अंशु सरकार सह सचिव सुधा झा एवं संस्था के सदस्य रामजीवन पांडे संजय कुमार उमेश राम आश कुमार रानी सिंह आरती झा सत्यम कुमार रवि निवार प्रज्ञा प्रोमिता मलय कुमार प्रतीक्षा बनर्जी संतोषी साहू शंकर राणा विकास कुमार प्रहलाद भगत चंदू जी देव कुमार प्रशांत सिंह एवं संस्था के अन्य सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और झारखंड राज्य के लिए खेलो इंडिया में मेडल जीतने की कामना की है l
Related Articles
झारखण्ड टीम पारा थ्रो बॉल नेशनल टूर्नामेंट में 2-0 की धमाकेदार जीत से अगले चरण में
राची, झारखण्ड | सितम्बर 22, 2024 :: झारखण्ड की दोनों वर्गों की टीम ने पारा थ्रो बॉल नेशनल टूर्नामेंट में 2-0 की धमाकेदार जीत से अगले चरण में स्थान बनाई, जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान को प्रथम चरण में एक जीत एवं एक हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मैच कल […]
आजसू के सुदेश कुमार महतो ने भरा नामांकन
रांची, झारखण्ड । मई | 07, 2018 :: सुदेश कुमार महतो ने भरा नामांकन । दो सेटों में नामांकन किया । बीना मुंडा और शंकर बेदिया प्रस्तावक बने
अपने बच्चों को हनुमान चालीसा अवश्य सिखाएं : डॉ आशा लकड़ा
राची, झारखण्ड | फरवरी | 20, 2024 :: बुकरु, कांके में संकटमोचन हनुमान मंदिर के भव्य निर्माण सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह में सम्मिलित हुई भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह पश्चिम बंगाल प्रभारी डॉ आशा लकड़ा। बुकरु, बाजार टांड़ में चल रहे बजरंग बली के मंदिर निर्माण का प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह सह सात दिनों […]