रांची, झारखण्ड । जून | 23, 2017 :: दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची के प्राइमरी शाखा के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा और ईद मिलन का मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया गया। यह दृश्य दिल को छू लेने वाला था जब भगवान छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा ’’जय-जगन्नाथ’’, की जयकारे के बीच रथ में खींचे जा रहे थे।
’ईद मुबारक’ कहकर सहसा एक दुसरे से गले मिल जाना हमारे देश के धर्मनिरपेक्षता का जीवंत उदाहरण पेश कर रहा था।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डा0 राम सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएँ दी तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को एक-दूसरे से जोड़ते हैं तथा उन्हें हमारी संस्कृति एवं धार्मिक विविधता से अवगत कराते है।