Breaking News Latest News झारखण्ड

हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष दीवान

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 24, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में सुबह 7:30 बजे से हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष दीवान सजाया गया.दीवान में हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों द्वारा ” लख खुशियां पातशाहियाँ जे सतगुर नदर करे…………” तथा ” गुर तेग बहादर सिमरियै घर नउ निधि आवे धाईं  सब थाईँ होई सहाई……….” एवं ” धन धन पिता धन धन कुल,धन धन सो जननी जिन गुरु जनिआ माई…………” जैसे अनेक शबद गायन कर साध संगत को गुरु वाणी तथा गुर इतिहास से  जोड़ा.आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुम नामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ सुबह 9:30 बजे दीवान की समाप्ति हुई.गुरु का हुक्मनामा हेड ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने पढ़ा तथा मंच संचालन गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने किया.सत्संग सभा द्वारा समूह साध संगत के लिए चाय नाश्ते की सेवा की गई.
आज के दीवान में जयराम दास मिढ़ा, सुंदर दास मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा,जीवन मिढ़ा,मोहन कठपाल,लक्ष्मण सरदाना,सुरेश मिढ़ा,महेश सुखीजा,नानक चंद अरोड़ा,गुलशन मिढ़ा,जगदीश मुंजाल,राजेंद्र मक्कड़,कमल अरोड़ा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,बीबी प्रीतम कौर,बबली मिढ़ा,गीता कटारिया,मंजीत कौर,नीता मिढ़ा,इंदु पप़नेजा,रेशु गिरधर,ममता थरेजा,बिमला मुंजाल, दुर्गी मिढ़ा,मीना गिरधर,बंसी मल्होत्रा,बिमला मिढ़ा,नीतू किंगर,शांति सरदाना समेत अन्य शामिल हुए.सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शुक्रवार,26 अप्रैल को सत्संग सभा द्वारा पाँचवें नानक श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सुबह 7:30 से 9:15 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा एवं चाय प्रसाद की सेवा की जाएगी.

Leave a Reply