olympic
Latest News खेल

ओलंपिक दिवस पर खेल कार्यक्रम प्रारंभ

 olympic
रांची, झारखण्ड । जून  | 23, 2017 :: ओलंपिक दिवस के अवसर पर रांची जिला ओलंपिक  संघ एवम विभिन्न जिला खेल संघों के द्वारा ओलंपिक दिवस को यादगार बनाने हेतु खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
आज इस अवसर पर प्रातः: 7.30 बजे रामटहल चौधरी पवेलियन , रांची यूनिवर्सिटी में रांची जिला वॉलीबॉल संघ के द्वारा सीनियर पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया।
प्रात: 9.बजे रिम्स स्थित इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में सीनियर सिंगल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन रांची जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा किया  गया।
प्रातः 10 बजे होटवार में रांची जिला जिम्नास्टिक्स एसोसिएशन के द्वारा जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके साथ बिरसा मुंडा स्टेडियम के वुशु हॉल में वुशु की संशोउ प्रतियोगिता का अयोजन कुल आठ केटेगरी में किया गया।यह आयोजन रांची जिला वुशु एसोसिएशन के द्वारा किया गया।आज  आयोजित इन सारे खेल कार्यक्रमो में रांची जिला ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल कुमार जयसवाल , कोषाध्यक्ष उदय साहू, झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के शिवेंद्र दुबे निशिकांत पाठक, संजय कुमार, राजेश कुमार, निर्मल  डे , उमा रानी पालित, शैलेन्द्र दुबे, दीपक गोप, एल प्रदीप कुमार सिंह , डॉ अंशु साहू, डॉ उदीप लाल, कृष्ण मुरारी सिंह, राजकुमार जैन आदि मौजूद थे।
रांची जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में कल दिनांक 24 जून को  सफायर इंटरनेशनल स्कूल में प्रातः 11.30 बजे
स्केटिंग प्रतियोगिता एव यूनियन क्लब में योग की प्रतियोगिता सायं 4 बजे  आयोजित होगी।
परसो दिनांक 25 जून को प्रातः 11 बजे रांची यूनिवर्सिटी कैंपस में सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।

Leave a Reply