सोलन, हिमाचल । जून | 08, 2018 :: फिलफोट फोरम ने अपना बत्तीसवां आल इंडिया डांस एंड ड्रामा कम्पटीशन अभिनय 2018 मुरारी भवन सोलन हिमाचल में तीन जून से नौ जून 2018 का सफल आयोजन करवाया। जिसमें की विभिन प्रकार के नृत्य अलग अलग राज्यों से देखने को मिले।
फिलफोट फोरम ने एक विशेष नाटक की प्रस्तुति भी की। फिल्फोट फोरम ने इस दौरान शोभा यात्रा निकाली जो की शूलिनी मंदिर से चल कर मॉल रोड में सम्पन हुई, जिसमें सभी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन देते रहते हैं। श्री मधुसूदन शर्मा पुलिस अधीक्षक ने शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया और फिलफोट के सभी सदस्यों को शुभ कामनाये दी।