जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, झारखण्ड । नवम्बर | 15, 2017 :: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही झारखंड राज्य की स्थापना की 17वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर केक काटकर जिला प्रशासन की ओर से जिला के सभी निवासियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बिरसा नगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमित कुमार ने कहा कि जो स्वप्न भगवान बिरसा मुंडा जी ने झारखंड को लेकर देखा था उन सब को पूरा करने की संयुक्त जवाबदेही हम सब की है। हम कैसे उनके सपनों का झारखंड बना सकें जिसमें किसी भी प्रकार का शोषण, किसी भी प्रकार का अत्याचार किसी के खिलाफ ना हो। साथ ही साथ जो एक विकास की रूपरेखा माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा और मुख्यमंत्री जी के द्वारा खींची गई है कि हम कैसे एक नये भारत और नये झारखंड के निर्माण में अपनी भूमिका निभायेंं यह सब तभी संभव हो पायेगा जब हम सभी झारखंड वासी इन सपनों को जियें और उन्हें पूरा करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि बिरसा नगर के संदर्भ में जो भी बातें संज्ञान में लाई गई हैं निश्चित रुप से जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ उन तमाम मुद्दों पर कार्रवाई करेगा और लोगों की जो भी आकांक्षाएँ हैं, सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें पूरा करने की पुरज़ोर कोशिश की जायेगी।
अमित कुमार ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप झारखंड को विकसित राज्य बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी रहेंगे। उपायुक्त ने उम्मीद जतायी कि इसमें सभी लोगों का सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा और भगवान बिरसा मुंडा जी की दृष्टि और सपनों के झारखंड को हम सब मिलकर बनायेंगे।
आज सुबह आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ,माननीय मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, बिरसा सेवा दल पंचायत समिति के सदस्य गण, बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित थे।