Deepika
Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

आर्चरी की विश्व चैंपियन पद्मश्री दीपिका कुमारी की अॉटोबायग्राफी लिख रहे हैं, आकाशवाणी के बादल

Deepika

राँची, झारखण्ड ।  जून | 09, 2018 :: आर्चरी की विश्व चैंपियन पद्मश्री दीपिका कुमारी के संघर्षपूर्ण जीवन पर फिल्म बनाने के लिए कई निर्माता निर्देशकों से बात चल रही है। लंबे समय से लेखन और पत्रकारिता से जुड़े रहे आकाशवाणी रांची में कार्यरत सुनील बादल दीपिका और उनके परिजन से बातचीत और अनुबंध के आधार पर दीपिका कुमारी की अॉटोबायग्राफी लिख रहे हैं ,जिसे देश के एक बड़े प्रकाशक ने छापने की सहमति दे दी है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड की एक चर्चित घटना पर आधारित श्री बादल के एक उपन्यास ‘आखरी कोशिश ‘ पर फिल्म बनाने की प्रक्रिया मुंबई में चल रही है और हाल में उन्हें मुंबई के फिल्म,गीत तथा सीरियल लेखकों की प्रतिष्ठित संस्था स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन ने उनकी पत्रकारिता तथा उपन्यास लेखन की क्षमता पर अपनी वार्षिक बैठक में मुहर लगाते हुए बतौर लेखक मान्यता दे दी है। तत्संबंधी पहचान पत्र भी उन्हें मिल गया है।

Leave a Reply