राची, झारखण्ड | जून | 06, 2024 ::
मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दुसरे दिन भी किया पौधों का वितरण
मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा द्वारा प्रांतीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत पहाड़ी मंदिर के बाहर में पौधों का वितरण किया गया।
सदस्यों ने तुलसी और एलोवेरा के पौधे आज वट अमावस्या के दिन मंदिर के बाहर में उपस्थित सभी सुहागानों के बीच वितरण किया और पेड़ लगाए पर्यावरण को बचाएं जागरूकता फैलाई।शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने कहा शाखा ज़्यादा से ज़्यादा वृक्ष लगवा कर आक्सीजन की कमी को दूर करना चाहती है एवं पर्यावरण को बचाना चाहती है । हर इंसान को कम से कम एक वृक्ष ज़रूर लगाना चाहिए ।
इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता प्रभारी रितु पोद्दार एवं संयोजिका राधा ड्रोलिया ने सम्पन किया।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, रितु पोद्दार,राधा ड्रोलिया, कोमल पोद्दार , चंद्रकला उपस्थित रहे।