Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा का तीन दिवसीय सावन मेला 3 से 5 अगस्त तक

राची, झारखण्ड | जुलाई | 30, 2023 ::

मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा का तीन दिवसिये सावन मेला 3,4,5 अगस्त को अग्रेसन भवन अपर बाज़ार में लगाया जा रहा है । अध्यक्ष स्वेता भाला *ने कहा यह सावन मेला समर्पण शाखा कई सालों से करती आ रही है , कुछ महिलाएं होती है जिनके अंदर बहुत सा हुनर होता है वह अपने घर में रहकर बहुत कुछ सामान बनाती है जैसे अचार पापड़, राखी , सजाने के सामान , कपड़े इसके अलावा बहुत सारा कुछ क्रिएटिविटी करती है लेकिन उनको उनके सामान सेल करने के लिए कस्टमर नहीं मिलते ऐसी महिलाओं को पहचान दिलाने के लिए हम सावन मेले का आयोजन करते है । लोग एक ही प्लेटफार्म के नीचे कई तरह की वस्तुएँ ख़रीद सकते है ।

मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया मेले में स्टाल की बुकिंग कम्पलीट हो गई है । मेले की तैयारियाँ ज़ोर शोर से चल रही है , मेले में राखियां , कपड़े , ज्वेलरी , बेडशीट , सिल्क की साड़ी, भगवान की पोशाक, वगैरा-वगैरा के स्टाल लगेंगे ।
राँची के अलावा बाहर से भी स्टाल लगाने आय है।
मेले मे स्टॉल के साथ साथ खाने पीने के स्टॉल भी लगेंगे ।
स्टाल धारकों को पानी एवं फ़ूड कूपन भी दिये जाएँगे ।
स्टाल की महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रम की भी व्यवस्था रखी गयी है।

बच्चों के लिए गेम ज़ोन भी बनाया जाएगा ।
मेले की संयोजिका ज्योति अग्रवाल राधा ड्रोलिया सरिता बथवाल कविता सोमानी रितु पोद्दार पुजा अग्रवाल है। मेला अग्रेसन भवन के तीनों फ्लोर में लगेगा ।
सभी संयोजिका मिलकर मेले की तैयारियाँ कर रही है ।

Leave a Reply