Latest News कैंपस खेल झारखण्ड राष्ट्रीय विदेश

32वी किंग्स कप वर्ल्ड  सेपक टकरा चैंपियनशिप बैंकॉक में सम्पन्न

दिसम्बर | 18, 2017 :: थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित  32 वी किंग्स कप सेपक टकरा वर्ल्ड  चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियो ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करते हुए एक स्वर्ण ,एक रजत एवम एक कांस्य पदक जीता ।
बैंकाक के फैशन आइलैंड मॉल  स्थित स्टेडियम में चल रहे इस किंग्स कप चैंपियनशिप में कुल 25 देशो के तकरीबन 700 खिलाड़ी एवम अधिकारी भाग ले रहे थे।
पिछले 40 दिनों से बैंगकॉक स्थित सेपक टकरा अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय सेपक टकरा दल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 5 में से 3 प्रतिस्पर्धा में 1 गोल्ड,1 सिल्वर एवम 1 ब्रोंज मैडल जीत।
इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर सेपक टकरा झारखंड के प्रेसिडेंट उदय साहू सहित , प्रदीप खन्ना,प्रकाश गोप, मनोज साहू, विजय किस्पोट्टा, सी जे जैकब,मनोज गुप्ता आदि ने बधाई दी है।
इस चैंपियनशिप में सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चेयरमैन दीपक कुमार भरथुआर, चंचल भटाचार्य, शिवेंद्र दुबे ,सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जेनरल सेक्रेटरी श्री योगेंद्र सिंह दहिया  सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply