Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

चार दिवसीय 55 वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव :: तुम पग पग पर समझाते हम फिर भी समझ ना पाते

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 03, 2022 ::  श्री श्याम मण्डल, रांची के चार दिवसीय 55 वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव के तीसरे दिन दिनांक 3 सितंबर 2022 को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में भव्य एवं विराट मुख्य आयोजन आयोजित किया गया , इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाया गया आकर्षक विद्युत सज्जा व विभिन्न तरह के फूलों की लड़ियों की सजावट हर दर्शनार्थी के मन को मोह रही थी । कोलकाता के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा 10 दिनों के अथक परिश्रम से श्री श्याम दरबार को अत्यंत मनोहारी स्वरूप प्रदान किया गया । रजत सिंहासन पर विराजमान श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार हर भक्तों के हृदय को आलोकित कर रहा था साथ ही इस अवसर पर वीर बजरंगबली एवं श्री शिव परिवार का भी अत्यंत मनभावन श्रृंगार किया गया ।
रात्रि 9:00 बजे गणेश पूजन के साथ मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ मण्डल के संरक्षक श्री सुरेश चंद्र पोद्दार ने गणेश पूजन संपन्न कराई एवम मण्डल के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश बागला ने उपस्थित भक्त समुदाय का स्वागत किया तथा इस अवसर पर मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष निरंतर प्रकाशित होने वाली *भजन पुस्तिका प्रेम पुष्प के 55 वें अंक का विमोचन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी व श्री छगनलाल पटेल द्वारा किया गया ।* श्री पटेल ने उपस्थित सभी भक्तों का अभीवंदन करते हुए श्याम देव के चरणों में वंदन किया । मण्डल के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश बागला द्वारा अष्ट प्रहर की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की गई अखण्ड ज्योत प्रज्वलित होते ही पूरे मंदिर परिसर हर्ष उल्लास में डूब गया ।
श्री श्याम मंडल के सदस्यों द्वारा गाए जाने वाले 5 भजनों में सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना श्री रमेश चंद्र सारस्वत , श्री गुरु वंदना श्री रमेश चंद्र सारस्वत , हनुमान वंदना श्री गोपी किशन ढांढनीयां, मातेश्वरी वंदना श्री ज्ञान प्रकाश बागला , शिव वंदना चंद्रप्रकाश बागला एवं श्री श्याम वंदना श्री सुरेश चंद्र पोद्दार के द्वारा गाया गया इसके साथ ही 24 घंटे की संगीत में संकीर्तन का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को छप्पन भोग के अलावा विभिन्न प्रकार के मिष्ठान फल मेवा रबड़ी इत्यादि का भोग अर्पित किया गया । संपूर्ण रात्रि श्याम प्रभु को सवामणी चढ़ाने वाले भक्तों का तांता लगा रहा साथ ही प्रभु के दर्शन के लिए लंबी कतार में कतार में होकर भक्त दर्शन कर रहे थे । इस अवसर पर देश के कोने-कोने से शाम भक्त रांची पधारे साथ ही *प्रसिद्ध भजन गायक श्री चैतन्य दाधीच जयपुर* ने एक से एक भक्तिमय भजन प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को श्यामम्य बना दिया ।
*तुम पग पग पर समझाते हम फिर भी समझ ना पाते*
*थारी कृपा से बाबा जीवन गुजारा जी*
*जग म हंसाई म्हारी मत ना करवाज्यो जी*
*बीती सुणावां थान अर्जी लगावां जी*
*कहते हैं लोग तुझे तूं हारे का सहारा* इत्यादि भजनों की लय पर भक्तगण झूम उठे साथ ही इस अवसर पर श्री श्याम प्रचार मण्डल केशवराम कॉटन मिल कोलकाता के सदस्यों द्वारा भजनों की अनुपम गंगा प्रवाहित की गई । मंदिर के निकट का पूरा क्षेत्र मेले के दृश्य उत्पन्न कर रहा था इस अवसर पर मण्डल के सदस्य बड़े विनम्र भाव से आये हुए भक्तजनों का बड़े विनर्म ही भाव स्वागत कर रहे थे ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदर्शन चितलांगिया , बालकिशन परसरामपुरिया , राकेश सारस्वत , मनोज ढांढनीयां , अजय साबू , अरुण धनुका , अजय रूंगटा , अमित जलान , लल्लू सारस्वत , गोविंद शर्मा एवम नितेश लाखोटिया का सहयोग रहा ।

नोट -श्री श्याम महोत्सव के चौथे दिन दिनांक 4 सितंबर 2022 रविवार को प्रातः 7:00 बजे से श्री हरी सत्संग समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ ।
प्रातः 10:00 बजे से स्थानीय मण्डलियां श्री हनुमान मण्डल एवम श्री शिव भक्त मण्डल एवम गुमला से पधारे श्री श्याम मण्डल भजनों की गंगा बहाएंगे ।
साथ ही कोलकाता से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक श्री कृष्ण कुमार शाम 6 बजे से 8 बजे तक एवं धनबाद से पधारे श्री मनोज कुमार अपने भजनों का गंगा बहाएंगे ।

 

Leave a Reply