Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

वेदांत रिसर्च सेंटर का 24वा वार्षिक अधिवेशन :: प्रथम दिन 15 राज्यों के बुद्धिजीवीयों ने लिया भाग

राची, झारखण्ड | नवम्बर | 02, 2023 ::

चार दिवसीय 24वा वार्षिक अधिवेशन का आयोजन वेदांत रिसर्च सेंटर द्वारा आई एम ए के परिसर में आयोजित किया गया l
प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में 15 राज्यों से बुद्धिजीवीयों का आगमन हुआ l
सर्वप्रथम मंच का संचालन श्रीमती नूपुर ने किया साथ ही इनर व्हील स्वर्णरेखा की अनेक सदस्यों ने अपना योगदान दिया l
उद्घाटन समारोह मे वेदांत रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष डॉ एच पी नारायण की अध्यक्षता में आगंतुक मुख्य अतिथियों के द्वारा शुभारंभ हुआ l
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा हुआ l

प्रथम सत्र में उद्घाटन भाषण आईसीपीआर के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आर सी सिन्हा ने दिया , इन्होंने वेदांत दर्शन के आधुनिक काल के के.सी. भट्टाचार्य व श्री अरविंद के विचारों से अवगत कराया l
तत्पश्चात डॉ एन पी तिवारी ने आध्यात्मिक, सामाजिक, राजनीतिक वैचारिक प्रदूषण से बचने की बात कही l
प्रथम अकादमिक सत्र में डॉ पूनम सिंह ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर अपने विचार रखें l
प्रोफेसर डॉ सरस्वती मिश्रा ने अपने विचार से अवगत कराया l
डॉक्टर नीलिमा पाठक ने वेदांत में प्रभुत्व संरक्षण संरक्षण विधि पर अपने विचार रखे l
इस कार्यक्रम में डॉक्टर इंदिरा पाठक ने विषय प्रवेश कराया l
श्रीमती नीता नारायण ने इनर व्हील क्लब ऑफ स्वर्णरेखा रांची के बारे में बताया ।
द्वितीय एकेडमिक सत्र में
डॉ रीता शर्मा ने वेदांतसार में अनुबंध चतुष्टय,
डॉ आभा झा ने शंकर पूर्व वेदांत,
सुनीता मेहता ने वेदांत और मैनेजमेंट,
डॉ पूनम सखुजा ने सिख धर्म में वेदांत, आदि विचार प्रस्तुत किए गए l
कार्यक्रम का समापन सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत हुआ l
कार्यक्रम में डा मल्लिका कुमारी, डॉ पानू कुमारी तथा अनेक शोधार्थी उपस्थित थे l
डा.तान्या नारायण ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Leave a Reply