Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

काली पूजा के लिए भूमि पूजन

राची, झारखण्ड | नवम्बर | 02, 2023 ::

आज बृहस्पतिवार को संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर के बगल में मां शक्ति काली पूजा समिति के द्वारा काली पूजा के लिए भूमि पूजन संपन्न कराया गया। भूमि पूजन में मुख्य जजमान स्वरूप समिति के मुख्य संरक्षक कुणाल अजमानी पूजा पर बैठे पुजारी रणधीर मिश्रा के द्वारा पूजा संपन्न कराया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वरूप रांची के विधायक सी पी सिंह एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री देवी सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस वर्ष प्रथम बार मां काली की प्रतिमा की स्थापना इस स्थान पर की जा रही है यह बहुत ही उल्लेखनीय कार्य है लोगों में धर्म के प्रति आस्था बढ़ रही है युवाओं का जुड़ाव अपने सनातन धर्म से हो रहा है यह भारत के लिए आने वाले स्वर्णिम काल की तरफ हम बढ़ रहे हैं और आने वाले वर्षों में इससे भी भव्य पूजा का आयोजन होगा और जिसमें पूरे रांची की जनता सम्मिलित होगी और यह शहर का मुख्य स्थान है और इससे यहां से की जाने वाली पूजा की धमक दूर-दूर तक जाएगी । श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्रीसूर्य नारायण दास त्यागी जी का भी आशीर्वाद संस्था को प्राप्त हुआ। भूमि पूजन में मुख्य रुप से समिति के अध्यक्ष श्यामानंद पांडे डॉक्टर दिलीप सोनी, राजेंद्र केसरी, शंभू प्रसाद ,रोहित शारदा, बादल कुमार सिंह, समीर सिंह ,अमित गुप्ता महेश सोनी ,रोहित पांडे ,इंद्रजीत कुमार,श्यामा नन्द पांडेय , , बॉबी वर्मा , नन्दराज तिवारी , मनीष गुप्ता , विक्रम शर्मा , आदित्य तिवारी , , जितेंद्र वैष्णव , रोहित पांडेय , रोहित वर्मा , अमन सिन्हा ,सिद्धान्त कर्ण , राज गुप्ता ,विवेक , बाकेबिहारी, सैलचंद साहू सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply