लायंस क्लब
Latest News झारखण्ड

लायंस क्लब राँची कैपिटल द्वारा सुकरहुट्टू के गार्गी गांव मे लगभग 650 लोगो के बीच कपड़ो का वितरण

  • रंग ला रहा है लायंस कैपिटल का कपड़ा बैंक

  • सुकरहुट्टू के गार्गी गांव मे 650 लोगो के बीच कपड़ा वितरण

 

लायंस क्लब

रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 15, 2017 :: लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल का कपड़ा बैंक जरुरतमंदो के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है । कपड़ा वैन राँची के मोहल्ले पर नज़र आने लगा है ,जरूरतमंदों को पहनने के लिए निशुल्क कपड़े मिलने शूरू हो गए है । वहीं सुकरहुट्टू के गार्गी गांव मे करीब 650 से अधिक लोगो के बीच आज कपड़ा का वितरण किया गया । आज भी फिरायालाल के पास लोगो ने कपड़ा बैंक मे काफी कपड़ा जमा कराया । जैसे जैसे लोगों को इसके बारे में पता चल रहा है। वैसे-वैसे लोग आगे रहे हैं। इस कपड़ा बैंक का उद्देश्य है सर्दी में गरीब जरूरतमंदों को गर्म एवं उपयोगी कपड़े मिल सके। इसके तहत काफी लोगों की समस्याएं हल हो रही है। लायंस क्लब राँची कैपिटल के अध्यक्ष कमलेश संचेती की पहल पर शुरू हुए कपड़ा बैंक से जरूरतमंद कपड़े लेने के लिए आ रहे हैं, वहीं वहां पर कपड़े देने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि शहर के 25 जगहों पर कपड़ा कलेक्शन सेन्टर बनाने की तैयारी चल रही है । जहाँ लोग अपने कपड़े जमा करा सकते है । कार्यक्रम के निर्देशक लायन मनोज विजयवर्गीय ने बताया कि इस कपड़ा बैंक में कोई भी व्यक्ति जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े दे सकता है। वहीं कोई भी जरूरतमंद वहां आकर अपने नाप के कपड़े ले सकता है। आज  सुकरहुट्टू के गांव मे जरूरतमंद के बीच मे कपड़ा का वितरण किया गया । कपड़ा बैंक मे भीम जयसवाल, विकाश अग्रवाल, मनोज विजय,सुनीत चड्डा, बैधनाथ  आदि ने सहयोग किया ।

Leave a Reply