Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

ठहाका.08 ने कलाकारों को किया ताज़ा

राची, झारखण्ड | जुलाई | 30, 2023 ::

राँची रंगमंच के कलाकारों का विशेष मासिक कार्यक्रम ठहाका.08 आज मोरहबादी न्यू एरिया के कौशिकायन मे सम्पन्न हुआ।
राँची रंगमंच के 30 कलाकारों से सजे इस ठहाका मिलन के आठवें सीजन मे खूब हँसगुल्ले और ठहाके फूटे।
सभी कलाकारों ने जी भर कर हंसी के फवारे छोड़े और पूरे मोहल्ले को ठहाकों की गूंज से झंकृत कर दिया।
लोग अपने अपने छतों से निकल कर इस हंसी के स्रोत को समझने की चेष्टा कर रहे थे।
इस ठहाका.08 कार्यक्रम के आयोजक रंगमंच के जाने माने कलाकार वीणा.मधुरेश थे।
इस के पहले 07 ठहाका का आयोजन डॉ. कमल बोस, राकेश रमण, रीना सहाय, कुमकुम गौड़, खुकु रानी दास, ऋषिकेश लाल, कैलाश मानव और फजल इमाम के आवास पर हो चुका है।
इस ठहाका मिलन की शुरूआत डॉण् सुशील कुमार अंकन ने 2022 मे की थी।
धीरे धीरे इसका रूप विस्तृत होते जा रहा है।
ठहाका मिलन के मध्य मे ही ठहाका बौद्धिक भी होता है जिसमे शहर में होने वाले नाट्य गतिविधियों की सूचनाओं का आदान प्रदान होता है।
इस ठहाका बौद्धिक मे राँची रंगमंच पर होने वाले भावी नाटकों के मंचन की भी जानकारी साझा की गई।
31 जुलाई को वसुंधरा आर्ट्स की प्रस्तुति ष्आजी कहत रहयंष् बंगला स्कूल में होगी। इसके अतिरिक्त नगर में दो नाटकों के पूर्वाभ्यास शुरू होने की जानकारी दी गई
चीफ मिनिस्टर ष् और दूसरा ष्अंधा युग ष्। बंगला नाटक श्प्रायश्चितश् की भी प्रस्तुति देशप्रिय क्लब की ओर से की जाएगी।
अंत मे जोरदार ठहाका लगते हुए ठहाका.09 मे पुनः मिलने के संकल्प के साथ शठहाका.08 संपन्न हुआ।

Leave a Reply