Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

योग ऐसी संस्कृति है जो सबलता, स्वास्थ्य, निरोगी काया के साथ संस्कार को पुष्ट बनाती है : संजीव रंजन ( पोस्टमास्टर जेनरल )

 

रांची, झारखण्ड  | जून  | 14, 2022 ::  सत्यानन्द योग मिशन और मुक्तरथ योगा फॉउंडेशन के सौजन्य से पीएमजी ऑफिस डोरंडा में दस दिवसीय योग शिविर का आयोजन हो रहा है जिसमें पोस्टमास्टर जेनरल संजीव रंजन, अपर पोस्टमास्टर जेनरल सुनील चौरसिया, पोस्टमास्टर संजय कुमार सहित पीएमजी ऑफिस के अधिकारी व कर्मचारी एवं डोरंडा पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी आचार्य मुक्तरथ जी से योग,प्राणायाम एवं ध्यान सीख रहे हैं। मुक्तरथ जी ने बताया कि यहाँ ऑफिस के लोगों में योग सीखने के प्रति काफी उत्साह है। लोग बहुत रुचि लेकर योगाभ्यास कर रहे हैं। पीएमजी ऑफिस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवश पर इक्कीस जून को नक्षत्र वन में बहुत बड़े पौमाने पर योगाभ्यास करेंगे।
पीएमजी संजीव रंजन ने कहा योग हमारी ऐसी संस्कृति है जो सबलता, स्वास्थ्य, निरोगी काया के साथ संस्कार को पुष्ट बनाता है। मुंगेर स्थित बिहार योग विद्यालय दुनियाँ में योग पर बहुत सारे शोध किये हैं जिन्हें हमलोगों को जानना चाहिए।

Leave a Reply