Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड लाइफस्टाइल

योग व्यक्ति को बेहतर और जीवन को आनंदमय बनाने के लिए प्रेरित करता है : महादेव पाण्डे ( योग गुरु )

रांची, झारखण्ड  | जून  | 14, 2022 :: आज दिनाँक 14 06 2022 दिन मंगलवार को आज़ादी के 75 वा अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ )राँची महानगर के तत्वावधान में कांके रोड बिरसा उच्च विद्यालय कांके रोड में “योग महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया ।जिसका विषय -स्वास्थ्य जीवन शैली के लिए योग कि आवस्यकता। इस व्याख्यान कि मुख्य वक्ता – योग गुरु एवं हेल्थ एक्सपर्ट -महादेव पाण्डे जी ने सेमिनार की शुरुआत ओम ध्वनि के उच्च।रण से की।इसके बाद अपने व्यक्तव्य में उन्होंने छात्रों को नियमित योग का महत्व बताते हुए कहा योग हर व्यक्ति बेहतर बनने और जीवन को आनंदमय बनाने के लिए प्रेरित करता है।यह हमारे शरीर को स्वस्थ बनाता है और दिमाग में स्वस्थ विचार विकसित करने में कारगर है।योगासन,प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से हम सकारात्मकता को प्राप्त कर सकते हैं।आज अभ्यास हमें अपने और दूसरों के साथ बेहतर व्यक्ति बनाने में मदद करता है और हमें एक बेहतर व्यक्ति बनाने में मदद करता है।यह हमारी सोचने की छमता ,सही निर्णय लेने की छमता और एकाग्रता को भी बढ़।ता है।अपने भाषण के दौरान उन्होंने अलग -अलग योगासन छात्रों को करके दिखाए।इस अवसर पर भ।जापा युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ ) राँची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि इस आयु में योग,ध्यान,प्राणायाम एकाग्रता बढ़ाने हेतु अति आवश्यक है।इसलिए हर एक छात्र को कम से कम आधा घण्टा इसका अभ्यास अवश्य करना चाहिए ।इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या डॉ सुषमा तिवारी छात्र -छात्राओ को स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाने की सलाह दी।यह जानकारी अमन ने दी।

Leave a Reply