City based artist requested people to be in home through his painting
Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

शहर के चित्रकार धनंजय कुमार, अपनी पेंटिंग के जरिये कर रहे घर में रहने का आग्रह

City based artist requested people to be in home through his painting

रांची, झारखण्ड | मार्च | 27, 2020 :: समूर्ण देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है इसकी विषय की महत्ता को दर्शाते हवे लोगों को जागरूक करने के लिए रांची शहर के युवा चित्रकार एवं कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक धनंजय कुमार ने एक पेंटिंग बनाई है जिसका शीर्षक है “बन के जिन्न गर में रहो 21 दिन” |
अपने पेंटिंग के माध्यम से उन्होंने बताया है की चीन से फैले कोरोना वायरस ने पुरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया है और भारत में भी अब उसने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है |
इस महामारी से देश को बचने के संयमता पूर्वक 21 दिनों के लिए अपने अपने घरों पर अपने आप को लॉक डाउन कर लेना चाहिये |
अपने पेंटिंग में इन्होने चाइना के ड्रैगन रूपी कोरोना वायरस के पंजे को जिन्न पे हमला करने का प्रयास करते दिखाया है परन्तु जिन्न अपने चिराग में बंद है इस लिए वह सुरक्षित है |
जैसे एक दन्त कथा में अल्लादीन के चिराग का जिन्न एक चिराग में बंद रहता है |
इसी तरह हम सबको भी अपने अपने घरों में ही रहना चाहिए | साथ ही उन्होंने दिखाया है की किस तरह भारत में अति अवश्यक सेवाओं में संलिप्त डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन, मीडिया, बैंक कर्मी, सफाई कर्मी अपने जान को जोकिम में डाल कर आपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं समाज उन्हें प्रति कृतज्ञ है |
भारत में इस महामारी को बिकराल रूप लेने से रोखने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसइंग का कड़ाई से पालन करना चाहिए |
सम्पूर्ण विश्व में इस भयंकर रूप से फैलने से रोकने का फिलहाल यही एक मात्र कारगर विकल्प है |

Leave a Reply