Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने स्वच्छ भारत अभियान में जगह जगह सफ़ाई अभियान चलाया

 

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 17, 2022 ::
स्वच्छ भारत अभियान में समर्पण शाखा द्वारा सफ़ाई अभियान

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने स्वच्छ भारत अभियान में जगह जगह सफ़ाई अभियान चलाया गया ।

*शाखा अध्यक्ष पुजा सरावगी *ने कहा समपर्ण शाखा राँची द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जगह जगह सफ़ाई के कार्य करवा रही है आज शाखा द्वारा मछली घर में डस्टबीन लगाया गया , छठ पूजा को देखते हुए हटिया तालाब में सफ़ाई अभियान चलाया इसके अलावा दीवार में पेंटिंग बनवा कर सफ़ाई संदेश देकर सबको सफ़ाई के प्रति जागरूक करने की कोशिश की ।
प्रांतीय स्वच्छता प्रभारी विनीता सिंघानिया ने बताया ….स्वछता एक सतत प्रक्रिया है जो लगातार चलती है इसी क्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंचच द्वारा 15 सितम्बर से 17 ओक्टोबर तक पुरे भारत वर्ष में विभीन शाखाओ के द्वारा स्वछता अभियान परिवर्तन एक सोच का कार्यकम लिया जिसमे अपने झारखण्ड प्रान्त ने अव्वल रूप से कार्य किया, प्रान्त के लगभग40 से अधिक शाखाओ ने इस हेतु कार्य किया ,
इसी क्रम में समपर्ण शाखा द्वारा भी विगत 1 माह में कई कार्यकमो का आयोजन किया गया जैसे कार बिन का वितरण, सफाई कर्मचारियों का सम्मान, बैनर द्वारा जागरूकता अभियान ।

मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने जानकारी दी मोके पर संजीव विज्यवर्गीय जी सचिन मोतिका जी संस्थापक सुमिता लाठ अध्यक्ष पुजा सरावग़ी सचिव स्वेता भाला स्वास्थ्य प्रभारी विनीता सिंघानिया उपस्थित रही ।

 

Leave a Reply