Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राजनीति

बस्ती संपकॆ अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं को बताया गया

रांची,झारखण्ड  | अक्टूबर  | 17, 2022 ::
आज दिनांक 17/10 /22 को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रांची महानगर के तत्वधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम *बस्ती संपर्क अभियान के तहत कांटा टोली दलित बस्ती में बस्ती संपर्क अभियान सामरोह आयोजन रविदास समुदायक भवन में किया गया* कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची महानगर के अध्यक्ष राम लगन राम एवं मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह- झारखंड प्रभारी कमला देवी पाटले* उपस्थित हुई बस्ती संपर्क अभियान में मोहल्ला भर से सैकड़ो महिला/ पुरुष भाग लिए उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना ,जनधन, स्वच्छता अभियान, हर घर जल नल, शौचालय, सहीत सैकड़ो योजनाओं के बारे में बताया एवं उनसे योजनाओं एवं ऊनके समस्याओं के बारे में जाना साथ ही वंचित लोगों को योजनाओं से जुड़ने का आवाहन किया* वही *कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों के समस्या से रूबरू होने का निर्देश दिया गया*
कार्यक्रम को *संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमला देवी पाटले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने घर-घर शौचालय योजना चलाकर महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वच्छता का संदेश दिया साथ ही उज्जवला योजना के माध्यम से माताओं के आंसू पोछने का काम किया हर घर शुद्ध जल पहुंचाने का काम जारी है आयुष्मान के माध्यम से लो लोगों को बेहतर इलाज सुलभ हुआ एवं मोदी जी ने दलितों को ध्यान में रखते हुए सैकड़ों योजनाएं चलाई जिसका लाभ सबसे ज्यादा समाज के निचले वर्ग को मिल रहा है*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *प्रदेश महामंत्री रंजय भारती, रंजन पासवान, उपेंद्र रजक जोगेंदर लाल ,सीमा पासवान, युवराज पासवान ,नीरज नायक, आदि ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 26 नवंबर तक 75000 दलित बस्तियों में बस्ती संपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया उसी के तहत झारखंड में भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने 7500 दलित बस्तियों में बस्ती संपर्क अभियान चला कर केन्द्र सरकार के योजनों को बताने व उससे जोड़ने का निर्णय लिया है जो पूरे राज्य में यह कार्यक्रम संचालित है* उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और *प्रधानमंत्री ने देश का दलितों एवं दलित महापुरुषों का जो सम्मान दिया है वह आज तक किसी भी सरकार ने नहीं दिया चाहे बाबा साहेब का जन्मस्थली का बात हो दिक्ष भूमिका बात हो शिक्षा भूमिका बात हो महापरिनिर्वाण स्थल की बात हो सभी को 5 तीर्थ के माध्यम से सजाने संभालने का काम किया है साथ ही उनके द्वारा चलाए गए योजनाओं से देश में अनुसूचित जाति के रहने वाले लोग काफी लाभान्वित हुए हैं* हम सब प्रधानमंत्री जी को दिल से आभार प्रकट करते हैं उन्होंने देश के 25 करोड़ दलितों का सूध लेने का काम किया है कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष मोहन राम, टिंकू राम, मंडल अध्यक्ष सूरज नायक, विनोद राजन, रणधीर रजक ,संतोष रवि, प्रीतम कुमार, सरवन राम, ने अहम भूमिका निभाया कार्यक्रम में उपस्थित थे रामवृक्ष राम, शिवचरण राम ,विकास रवि, भरत राम, मंजू खातून, शकीला खातून, किरण देवी, सुमित्रा देवी, भानु देवी ,रोशनी देवी, दिव्या देवी, छोटन लोहरा, नारायण नायक, करण नायक ,सहित सैकड़ों लोग

Leave a Reply