रांची, झारखण्ड | फरवरी | 01, 2019 :: के. जी. वी. के. गुरुकुल स्कूल,रुक्का मे दिनांक 01/02/2019 को वार्षिक खेल –कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस खेल –कूद प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि, करमा पंचायत के मुखिया श्री सोमर ऊराव , के.जी.वी.के.रुक्का के सचिव डॉ श्री अरविंद सहाय एव ग्रीन कॉलेज की प्राचार्या मीनाक्षी साहु एवं टीम, गुरुकुल स्कूल की प्राचार्या,शिक्षक ,अभिभावक गण उपस्थित होकर छात्र –छात्राओ का मनोबल बढ़ाया I
इस खेल –कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी ,खो-खो ,साईकल रेस ,रिले रेस ,टैग ऑफ वार ,50,100,150,200 मी. रेस , मे बच्चो ने भाग लिया । इस वर्ष अभिभावकों ने भी 50 मी . रेस ,पत्तों से तोरण बनाना ,कागज का नाव बनाना आदि मे भाग लिये। इस अवसर पर जगदीश सिंह जो एक समाज सेवक ,विशिष्स्ट फोटो ग्राफर ,लेन्स आई संस्था के मीडिया पर्सन ने भी उपस्थित होकर बच्चो को योगा के बारे मे विशेष जानकारी दी । साथ मे स्पोर्ट अकादमी असोसिएसन ऑफ इंडिया नई दिल्ली के सहयोग से बच्चो को प्रमाण पत्र दिया गया ।