रांची, झारखण्ड | मई | 22, 2019 :: सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के द्वारा एवम झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन सेपक टकरा प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन आज यहाँ मनरखन महतो बी एड कॉलेज के प्रांगण में हो गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मनोज कुमार महतो(निदेशक मनरखन महतो बी एड कॉलेज सह वाईस प्रेसिडेंट )ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए यह कामना की यह खेल और इसके खिलाड़ी पूरे देश मे झारखंड के नाम रोशन करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर काआयोजन दिनांक 21 से 24 मई तक होगा और 24 तारिक को प्रातः 9 बजे इसका समापन समारोह आयोजित होगा।
इस शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों के तकरीबन 40 खिलाडी भाग ले रहे है।
आज इस समारोह के अवसर पर अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, गोपाल मुंडा आदि उपस्थित थे