रांची, झारखण्ड | मई | 22, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप की आज 22 मई बुधवार को शुरुआत हुई.
गुरु नानक भवन हॉल में आयोजित इस समर कैंप की शुरुआत बहावलपुरी पंजाबी समाज के राधेश्याम किंगर, गोपाल दास सरदाना, नारायण दास अरोड़ा, ओम प्रकाश बरेजा, डॉ सतीश मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, लक्ष्मण दास मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, नरेश पपनेजा, विजय किंगर, प्रेम मिढ़ा, केसर पपनेजा एवं मनीष मिढ़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की.तत्पश्चात महिला समिति की सदस्यों ने मूल मंत्र का पाठ पढ़ा एवं गायत्री मंत्र का जाप किया.
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चले इस समर कैंप में बच्चों ने ब्रेन जिम, क्राफ्ट मेकिंग, म्यूजिकल कैप के अलावा मनोरंजक गेम्स का भी लुत्फ उठाया. इस अवसर पर महिला समिति के सदस्यों द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया.
कैंप के सफल संचालन में रवि नागपाल,कमलेश मिढ़ा, गीता कटारिया,विमला किंगर, मनीषा मिढ़ा,कंचन सुखीजा,अनु दीवान,रिचा मिढ़ा,शीतल तेहरी,कामना खत्री,बबीता पपनेजा,किरण गेरा,खुशबू मिढ़ा,ज्योति मिढ़ा, पूनम मिढ़ा एवं पायल किंगर की सक्रिय भूमिका रही.तीन दिवसीय समर कैंप का समापन 24 मई को होगा.