रांची, झारखण्ड | मार्च | 25, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम कुमार चौधरी का 24 मार्च,रविवार को आकस्मिक निधन हो गया.
आज संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ0 सतीश मिढ़ा, अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा एवं सचिव विजय किंगर ने अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ उनके कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित निवास स्थान पहुंचकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.उनके निधन पर संस्था के सभी सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त कर अपनी संवेदना प्रकट की तथा परिवार के प्रति सहानुभूति जताई.
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि उनके निधन के कारण संस्था द्वारा होने वाले होली मिलन समारोह के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है ,अब यह कार्यक्रम 31 मार्च,रविवार को होगा.
श्रद्धाजंलि देनेवालों में बहावलपुरी पंजाबी समाज के गोपाल दास सरदाना,नारायण दास अरोड़ा,ओम प्रकाश बरेजा,ललित किंगर,नरेश पपनेजा,महेश कुक्कड़, किशोर पपनेजा,कवलजीत मिढ़ा,अश्विनी सुखीजा,आशीष दुआ,प्रमोद चुचरा शामिल थे.