Start of Summer Camp at DPS, Ranchi
Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

दिल्ली पब्लिक स्कूल,राँची में समर कैंप का शुभारंभ

Start of Summer Camp at DPS, Ranchiरांची, झारखण्ड । मई  | 10, 2017 :: दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची में दिनांक 09.05.2017 को विद्यार्थियों को बहुप्रशिक्षित समर कैंप का शुभारंभ हुआ। समर कैंप दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 09.05.2017 से 12.05.2017 तक संध्या 04ः30 से 06ः00 तक चलेगा। दूसरा चरण 13.05.2017 से 18.05.2017 तक प्रातः 06ः30 से 08ः30 बजे तक चलेगा।

इस समर कैंप में बच्चे इनडोर व आउटडोर दोनों तरह के खेलों का सिर्फ आनंद ही नहीं लेंगे वरन उसकी तकनीक एवं बारिकियों को भी सीखेंगे। इस दौरान फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, शतरंज और टेबल टेनिस आदि खेलों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समर कैंप का उद्येश्य ही है खेलों के माध्यम से आनंद व ज्ञान वर्द्धन करना। इस कैंप के लिए बच्चे वर्ष भर प्रतीक्षा करते हैं तथा कैंप में उनकी भागीदारी देखते बनती है। बच्चे स्फूर्ति व उत्साह से भरे होते हैं। गर्मी की चुभन भी बच्चों की राह नहीं रोक पाती।

 

विद्यालय के प्राचार्य डा. राम सिंह ने समर कैंप के प्रथम चरण का उद्घाटन करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कहा भी गया है कि स्वस्थ शरीर में हीं स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अतः समर कैंप में सम्मिलित होकर बच्चे पढ़ाई के तनाव से दूर स्फूर्ति व उत्साह से भरे होते हैं।

Leave a Reply