Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड राष्ट्रीय

यूथ एशियन एथलेटिक्स की स्वर्ण पदक विजेता झारखंड की बेटी आशा किरण बारला को कुवैत फोन कर निदेशक सरोजनी लकड़ा ने दी बधाई

यूथ एशियन एथलेटिक्स की स्वर्ण पदक विजेता झारखंड की बेटी आशा किरण बारला को कुवैत फोन कर निदेशक सरोजनी लकड़ा ने दी बधाई
————————————
* 15 अक्टूबर को देर रात 800 मीटर में झारखंड(गुमला) की आशा किरण बारला ने नए रिकार्ड के साथ जीता था स्वर्ण
————————————
* मुख्य मंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने भी आशा किरण बारला के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर दी बधाई
————————————

,राची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 16, 2022
एशियन एथलेटिक्स
एसोशिएशन द्वारा 13 से 16 अक्टूबर तक
कुवैत में आयोजित
4थी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गुमला की अंतरराष्ट्रीय एथलीट आशा किरण बारला ने 15 अक्टूबर को देर रात 800 मी० में श्रीलंका,इंडोनेशिया, इराक के एथलीटों को पछाड़ते हुए 2:06.79 सेकेंड के साथ नया एशियन रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता।
जबकि यूथ एशिया एथलेटिक्स 800 मी० बालिका वर्ग का पुराना रिकार्ड 2:09.03 सेकेंड का था।
पिछले दिनों 2 से 7 अगस्त तक काली,कोलांबिया में आयोजित विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स में आशा ने सेमीफाइनल तक का सफर रहा था।
इसके पूर्व जूनियर सैफ एवम जूनियर राष्ट्रिय क्रॉस कंट्री दौड़, यूथ नेशनल, जुनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप, खेलो इण्डिया यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप समेत कई प्रतियोगिताओं में राज्य के लिए दर्जनों पदक जीती है।
आशा किरण बारला को नया एशिया रिकार्ड के साथ देश एवम राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर कुवैत फोन कर खेल निदेशक महोदया सरोजनी लकड़ा ने बधाई दी एवम उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना की।

Leave a Reply