Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

कृष्णा नगर कॉलोनी की गलियों में सोशल मीडिया के उपयोग और माइक द्वारा प्रचार से जमावड़े पर लगी रोक

Awareness by social media and mike to stop the crowdरांची, झारखण्ड | मार्च | 24, 2020 :: कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड की गली के नागरिकों ने कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए आपस में तय किया कि जो भी इस गली के घर से अनावश्यक बाहर निकल कर फिजूल में अकेले या ग्रुप में खड़ा पाया जाए उसकी तस्वीरें खींचकर बनाए गए गली के व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर उसे अलर्ट किया जाए साथ ही गुरुनानक सेवक जत्था के सदस्यों ने पूरे मोहल्ले की एक एक गली घूम कर माइक द्वारा सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन की जानकारी दी और अपने अपने घरों के अंदर रहने की अपील की.समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रयासों के बाद आज सुबह से ही इस तरह की गतिविधि पर पूर्ण नियंत्रण देखा गया.गलीवासिओं ने शहर के तमाम लोगों से भी इस तरह के अन्य कदम उठाने की अपील की है ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.

Leave a Reply