Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी के शहादत पर्व के अवसर पर रात्रि दीवान

राँची, झारखण्ड ।  जून | 16, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड रांची में शहीदों के सिरताज साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी के शहादत पर्व के संबंद्ध में 16 जून को रात्रि का दीवान 7 बजे से 09:30 बजे तक सजाया गया।
दीवान की आरम्भता गुरु साहिब के हजूरी रागी भाई संदीप सिंह जी की ओर से ऐसे गुर को बल बल जाईऐ आप मुक्त मोहे तारे शब्द गयेन कर की गई।
विशेष तौर से आये रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह पटना साहिब की ओर से शब्द” तेरा किया मीठा लागे हर नाम पदार्थ नानक मांगे ” ओर जपियो जिन अर्जन देव गुरु फिर संकट ज़ोन गरब ना आईओ गायेन किया।
कथावाचक गिआनी बलविंदर सिंह जी देहरादून की ओर से गुरु जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
हैड ग्रंथि भाई विक्रम सिंह जी की ओर से अरदास कर दीवान की समाप्ति की गई। समाप्ति उपरांत समूह संगत की ओर से गुरु का लंगर चखा गया।
गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी की ओर से आई संगत का धन्यावाद किया गया और आने वाले प्रोग्राम में भी हाज़री भरने के लिए कहा गया।
उन्होंने बताया कि 17 जून को गुरु नानक स्कूल में विशेष दीवान सुबह 9 बजे ,रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ की समाप्ति के साथ हाल में 02:30 बजे तक सजाया जाएगा।
जिसमे विशेषतौर से आये रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह पटना साहिब ,कथावाचक गिआनी बलविंदर सिंह देहरादून,ओर रागी जत्था भाई ओंकार सिंह ऊना वाले अपना प्रोग्राम देंगे।

Leave a Reply