Breaking News Latest News झारखण्ड

वर्ल्ड हेरिटेज वीक :: कलाकृति के छात्रों ने कैनवास पर उकेरे झारखण्ड के धरोहर

रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 18, 2019 :: कला सांस्कृतिक निदेशालय (पुरातत्वा प्रक्षेत्र ), झारखण्ड सरकार के द्वारा कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के सहयोग से विश्व विरासत सप्ताह (19-25 नवम्बर) के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ आज ऑड्रे हाउस रांची में किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ झारखण्ड पुरातत्वा प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय उप निदेशक श्री अमिताभ कुमार ने किया | आज के कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय धरोहर चित्रकला कार्यशाला में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं चित्रकार धनंजय कुमार के मार्गदर्शन में संस्था के 20 छात्रों के द्वारा झारखण्ड के धरोहरों की पेंटिंग्स की जा रही है | इस अवसर पर छात्रों के द्वारा झारखण्ड के बिभिन्न धरोहर जिसमे मलूटी, पलामू किला , जगन्नाथ मंदिर, तन्गिनाथ, देवरी मंदिर, आदि प्रमुख धरोहरों का चित्रण किया गया | इस अवसर पर श्री अमिताभ ने कहा की विश्व धरोहर सप्ताह पुरे विश्व में 19 से 25 नवम्बर तक मनाई जाती है | इसी कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाती है | इसी कड़ी में राज्य के बच्चों के बीच में धरोहरों के प्रति जिज्ञासा और उनके इतिहास में महत्वा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित की जा रही है |
इस कार्यशाला में हर्ष, हर्षिता, आरती, कोमल, शिखा, अंजलि, विकाश, अनिकेत, सुमित, कुणाल, सुरुचि, आयेशा, अर्चना, श्वेता, शुभम, ऋचा, तनिषा ने इस कार्यशाला में भाग लिया |
दिनांक 19 नवम्बर 2019 को स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे विद्यालय स्तर पर चयनित बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे | उसी दिन दोपहर 2 बजे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा | इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कार्यक्रम के सन्योजक धनंजय कुमार ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में हमारे बहुमूल्य धरोहरों और उनके संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है | आज के कार्यशाला में (itrhd) के झारखण्ड प्रमुख श्री देव सिंह, चन्दन कुमार, कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के ओर से रजनी कुमारी, अजय कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थें |

Leave a Reply