Breaking News Latest News

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरु पर्व के उपलक्ष में विशेष दीवान सजाया

राँची, झारखण्ड ।  जून | 17, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरु पर्व के उपलक्ष में आज 17 जून रविवार को सुबह 10:30 बजे से विशेष दीवान सजाया गया.

पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरु पर्व के उपलक्ष में दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन आज दीवान की शुरुआत सुबह 10:30 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा “जो मांगे ठाकुर अपने ते सोई सोई देवै……..एवं “तू प्रभ दाता दान मत पूरा हम थारे भिखारी जिओ…….” शबद गायन से हुई तत्पश्चात स्थानीय रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों ने “नानक तिस जन को सदा नमस्कार……….” एवं ” सतगुरु की सेवा सफल है………….” शबद गायन कर साध संगत को गुरबाणी से जोड़ा. मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने कथावाचन कर साध संगत को गुर इतिहास से रूबरू कराया और गुरु अर्जुन देव जी महाराज की महिमा का बखान करते हुए उन्हें शहीदों का सरताज एवं शांति का पुंज बताया.देहरादून से पधारे कथावाचक ज्ञानी बलविंदर सिंह जी ने कथा द्वारा साध संगत को बताया कि गुरु अर्जुन देव जी की शहादत की तुलना किसी अन्य से नहीं की जा सकती इसीलिए उन्हें शहीदों का सरताज कहा गया है.

विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे  सिख पंथ के  महान रागी जत्था भाई ओंकार सिंह जी ऊना वाले ने दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक लगातार दो घंटे तक एक के बाद एक “बिन गुर पूरे नाहीं उद्धार बाबा नानक आखै एहो विचार………” तथा ” नानक गुरमुख मिल रहे फिर विछोड़ा कदे ना होवे……..” एवं “रहम तेरी सुख पाया सदा नानक की अरदास……..” जैसे कई शबद गायन कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया.

श्री आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति दोपहर 3:45 बजे हुई एवं दो दिवसीय समागम का समापन हो गया.स्टेज संचालन गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने किया. सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने गुरु घर की रवायत के मुताबिक भाई ओंकार सिंह एवं साथियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया एवं गुरुद्वारा साहिब की नई सवारी साहिब की निःशुल्क रिनोवेशन सेवा के लिए जमशेदपुर के सिख सेवक हरमिंदर सिंह को सरोपा देकर नवाजा तथा साथ ही समूह साध संगत को  इसी तरह हर गुरु पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने को कहा.

दीवान समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया गया एवं सभा द्वारा छबील लगाकर श्रद्धालुओं के लिए शरबत की सेवा की गई.

दो दिवसीय समागम में लंगर की सेवा में अशोक गेरा,अर्जुन दास मिढ़ा,सुरेश मिड्ढा, अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,हरीश मिढ़ा,राजकुमार डावरा,नानकचंद अरोड़ा,मोहन काठपाल, लक्ष्मण सरदाना तथा जोड़े की सेवा में बसंत काठपाल,भगत सिंह मिढ़ा ,प्रेम मिड्ढा ,पुरुषोत्तम सरदाना ,लक्ष्मण अरोड़ा गुंजन पपनेजा,उर्वशी मिड्ढा की सक्रिय भूमिका के अलावा गुरु नानक भवन कमेटी एवं गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के सदस्यों का योगदान अहम रहा.

आज के दीवान में सत्संग सभा के जयराम दास मिढ़ा, द्वारकादास मुंजाल, सुंदरदास मिढ़ा, महेश सुखीजा, चरणजीत मुंजाल, दीवान चंद मिढ़ा, अमरजीत गिरधर, मोहनलाल अरोड़ा, नरेश पपनेजा, दीनदयाल काठपालिया, रमेश गिरधर, नीरज गखड़, जितेंद्र मुंजाल, लेखराज अरोड़ा, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, रौनक ग्रोवर, अजय धमीजा, आशु मिढ़ा, नीरज सरदाना, पवनजीत खत्री, नवीन मिढ़ा, गुलशन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, प्रेम सुखीजा, सुभाष मिढ़ा, हरजीत बेदी, हरजीत मक्कड़, जीतू काठपाल, मनीष गिरधर, ज्ञान मादन पोतरा, राजेन्द्र मक्कड़, सागर थरेजा, रिककी मिढ़ा, पीयूष थरेजा, रमेश तेहरी, सूरज झंडई, कमल मुंजाल, अमन डाबरा, बीबी प्रीतम कौर, बबली दुआ, गीता कटारिया, तीर्थी काठपालिया, रमेश गिरधर, मंजीत कौर, बलबीर मिढ़ा, वीनू बेदी, मनोहरी काठपाल, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, बिमला मिढ़ा, लक्ष्मी अरोड़ा, रानी मुंजाल, सिल्की मिढ़ा, रेशू गिरधर, बंसी मल्होत्रा, उषा झंडई, डॉली गिरधर, गोविंद कौर, रजनी तेहरी समेत अन्य शामिल थे.

Leave a Reply