Jci
Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

जेसीआई रांची की महिला विंग ने लगाया “बेटी पढ़ाओ” जागरूकता शिविर

Jci

रांची, झारखण्ड । अगस्त | 08, 2017 :: जेसीआई रांची की महिला विंग ने पीस रोड लालपुर के बासुदेव नगर(बस्ती) में जाकर बेटियों को पढ़ने का जागरूकता शिविर लगाया.
महिला विंग ने बस्ती में 125 माहिलाओ को साक्षरता के फायदे बताये साथ ही समाज और देश को आगे बढाने के लिए बेटियों को पढ़ने पर जोर दिया.
महिला विंग की पूर्व अध्यक्ष संतोषी मुरारका ने बस्ती की महिलाओं को अपने बच्चो खास कर बेटियों को पढ़ने के लिए कई महिलाओं का उदहारण दिया साथ ही उन्होंने एक नुकड़ नाटक कर बस्ती के बच्चो एवं महिलाओं को साक्षरता की और अकर्सित किया.
फल स्वरुप कुछ महिलाओं ने मौके पर ही अपने बच्चो को नाम आंगनबाड़ी विद्यालय में दर्ज कराया.
साथ ही वहां की बस्ती में आंगनबाड़ी विद्यालय में पंखा भी दान दिया.
विद्यालय में पंखे न होने कारण गर्मी के मौसम में बच्चो को काफी दिक्कत होती थी.
पंखे के लगने से वहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के चेहरे खुसी से खिल उठे.
मौके पर पायल बजाज,आशा पोद्दार,मेघा चौधरी,अनीता खिरवल,रेनू गाडोदिया,निशा जाजू,वंदना खोवाल,आशा मोदी आदि मौजुद थी.

Leave a Reply