Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

वोट कर ही प्रजातान्त्रिक सरकार बनायी जा सकती है : उपायुक्त

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 25, 2024 ::

संत जेवियर्स कॉलेज, राँची के फ़ादर सी. डिब्रावर ऑडिटोरियम में जिला निर्वाचन कार्यालय राँची व एलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब, राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान के प्रति मार्गदर्शन व जागरूक करना जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की विशेष मौजूदगी रही | कॉलेज के छात्रों ने चुनाव को कर्तव्यबोध समझकर इस कार्यक्रम में भाग लिया |
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फ़ादर एन. लकड़ा, एस.जे. व निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राँची जिला के उपायुक्त राहुल सिन्हा ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि आज के युवा वर्ग अगर इस महापर्व में भाग नहीं लेंगे तो संविधान के उद्देशिका के अनुसार लोकतान्त्रिक सरकार नहीं बन पायेगी| वोट कर दूसरों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित करें| राँची जिला को वोट करने के लिए सर्वश्रेस्ठ सम्मान मिले| उन्होंने कहा कि कॉलेज हमेशा से ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बना और आगे भी सहयोग करता रहेगा| कार्यक्रम में उपस्थित राँची जिला स्वीप के नोडल पदाधिकारी व डीडीसी राँची दिनेश कुमार यादव ने वहां पर मौजूद विद्यर्थियों को बताया कि मतदान करना कितना आवश्यक है| जिला निर्वाचन कार्यालय लगातार इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब जैसी संस्थाओं के साथ मतदाओं को प्रशिक्षण, जागरूक और उन्हें प्रेरित करने का कार्य कर रहा है| उन्होंने मतदाता सूची से जुड़ने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में भी बताया| निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व राँची जिला के अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो 18 वर्ष की उम्र के हो गए हैं वैसे प्रत्येक नागरिक को वोटर आई डी बनवा लेना चाहिए| मतदान कर युवा वर्ग ही भारत के भविष्य को गढ़ और संवार सकते हैं| कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फ़ादर एन. लकड़ा, एस.जे. ने राँची जिला निर्वाचन कार्यालय व पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यालय ने हर तरह के प्रशिक्षण व वोटर कार्ड बनाने से लेकर मतदान करने क्रियाविधि को समझाया व कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री को अवलोकन के लिए रखा| इस दौरान प्राचार्य ने “कौन गढ़ेगा देश को, मेरा वोट , मेरा वोट” जैसे नारों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया| कार्यक्रम के दौरान “वोट करेगा राँची” गाना को भी प्रदर्शित किया गया और अंत में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया|
मौके पर कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. फ़ादर अजय मिंज,एस. जे, इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के अध्यक्ष प्रो. बी. के सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय सिन्हा, आईक्यूएसी संयोजक डॉ. शिव कुमार, क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ. आसुतोष पाण्डेय, बर्सर फ़ादर रवि हेमंत कुजूर व वरिष्ठ प्राध्यापकगण और कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे|

 

 

 

Leave a Reply