राँची, झारखण्ड । जून | 17, 2018 :: 13 सदस्यीय झारखंड वुशु दल 5वे फेडरेशन कप वुशु चैंपियनशिप में भाग लेंगी।
इस चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब वुशू एसोसिएशन के तत्वावधान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालन्धर में दिनांक 19 से 24 जून तक आयोजित होगी।
इस चैंपियनशिप में वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सभी राज्य इकाई भाग लेंगी।
झारखंड से भाग लेने वाले खिलाड़ी है – परमात्मा कुमार, शिवराज सिंह, अमन साहू, सूरज कुमार, मीनू मुंडा, अनुराग सुमन, उत्कर्ष कुमार महतो,समीर तितुंग,आकाश ,राहुल गंझू, मेनका कुजूर, प्रीति मिंज, स्वेता कुमारी शामिल है।
झारखण्ड वुशू संघ के पदाधिकारियों चंचल भट्टाचार्य, अनिल जायसवाल, उदय साहू, दीपक भरथुआर, अमर प्रियदर्शी, मनोज साहू,डॉ अंशु, शैलेंद्र दुबे, दीपक लोहिया, राजकुमार जैन,सरोजिनी लकडा, कृष्ण मुरारी सिंह, मुरारी तिवारी, कार्तिक राम, शिवजी तिवारी ,शशिकांत पांडे, गोकुलानंद मिश्र, रजि अहमद, वाहिद अली ,आज़ाद पाठक ने अपनी शुभकामनाएं दी है।
