Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

मारवाड़ी कॉलेज :: स्किल डेवलपमेंट मे यूजी व पीजी छात्राओं को 60 घंटे की ट्रेनिंग : प्राचार्य ने कहा, महत्पूर्ण भूमिका निभाती है ट्रेनिंग

राची, झारखण्ड | नवम्बर | 01, 2023 ::

मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल और नंदी फाउंडेशन (महिंद्रा ग्रुप का सीएसआर यूनिट) के संयुक्त तत्वावधान में एक 60 घंटे का निःशुल्क स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ. जिसके अंतर्गत यूजी और पीजी की छात्राओं को रोजगार कौशल में सुधार करने हेतु शुरू किया गया.

ट्रेनिंग के दौरान छात्राओं के इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंटर पर्सनल स्किल, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल, सेल्फ मोटिवेशन, वर्किंग अंडरप्रेशर, आर्गनाइजेशनल स्किल, इंटरव्यू रेडिनेस स्किल, बॉडी लैंग्वेज और प्रोफेशनल ग्रूमिंग जैसे एरिया में टिप्स दिए गए।

नए बैच का रजिस्ट्रेशन वेबसाइट से किया जा सकता है ।
https://www.marwaricollegeranchi.ac.in/Placement.aspx

ट्रेनिंग के अंतिम सत्र के दौरान प्राचार्य द्वारा बच्चो का फीडबैक और उनका इंटरव्यू द्वारा टेस्ट ले कर ट्रेनिंग में दिए गए अलग अलग मापदंडों की पुष्टि की गई।
उन्होंने ने कहा कि कॉरपोरेट कैरियर में जाने के लिए स्किल ट्रेनिंग का योगदान महत्पूर्ण भूमिका निभाता है ।
प्लेसमेंट सेल के कन्वेनर डॉ आर आर शर्मा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ वैद्यनाथ कुमार द्वारा सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट और कोर्स वर्क बुक देकर सम्मानित किया गया.
नए बैच के लिए छात्राओं का इनरोलमेनट मारवाड़ी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट में प्लेसमेंट सेल के पेज से अप्लाई करना होगा.
ट्रेनिंग प्रोग्राम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए आईयूएसी व पूरी प्लेसमेंट टीम का आभार प्रकट किया गया.
अभी तक ऑनलाइन मोड से 1400 से अधिक छात्राओं की ट्रेनिंग पूरी की जा चुकी है एवं ऑफलाइन मोड से 100 छात्राओं की ट्रेनिंग पूरी की जा रही है.
महिंद्रा की ओर से रीजनल हेड देबनाथा बोरल, स्टेट हेड विवेक वर्मा एंड रोजगार कौशल ट्रेनर रफत आरा ने प्रोग्राम का सफलता पूर्वक संचालन किया.

Leave a Reply