Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

चैंबर : राज्यभर में महिला मार्केट के निर्माण की योजना पर वार्ता

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 28, 2023 ::

फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के नये सत्र के पदाधिकारियों के गठन के बाद वर्तमान टीम द्वारा कार्य आरंभ कर दिया गया है।
पिछले वर्ष के अधूरे पडे कार्यों को गति देने के लिए आज चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों संग बैठक की और कार्याें में तीव्रता लाने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया।
भवन नियमितीकरण योजना के मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए उन्होंने बैठक के दौरान ही फोन पर वित मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव से भी वार्ता की और नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी करने का आग्रह किया।

बैठक के दौरान
खासमहल भूमि को फ्रीहोल्ड करने,
अटल वेंडर मार्केट की तर्ज पर राज्यभर में महिला मार्केट के निर्माण के साथ ही झारखण्ड चैंबर को राज्यस्तर पर मजबूती देने के प्रयास में सदस्यता अभियान को तेजी से गति देने की योजना पर भी वार्ता की गई।
बैठक में चैंबर अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष राहुल साबू, आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य विकास विजयवर्गीय, संजय अखौरी, सदस्य विवेक अग्रवाल, मनोज मिश्रा, विजयशंकर उपस्थित थे।

Leave a Reply