रांची, झारखण्ड । फरवरी | 08, 2018 :: जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन, जिसकी शुरुआत 6 नवंबर 2017 से 4 एंबुलेंस के साथ की गई थी आज दिनांक 8 फरवरी 2018 तक 500 से भी अधिक सेवाएं 100 km तय सीमा से भी अधिक बिहार, कोलकाता. गिरिडीह, दुमका गोड्डा तक मरीजों और शवों को उनके घरों तक पहुंचाया गया जिस उम्मीद और उद्देश्य से इस संस्था की शुरुआत की गई थी इसने जन सेवा के क्षेत्र में एक अहम रोल प्रदान किया है
हमारे संस्था के द्वारा 4 एंबुलेंस रिम्स में फ्री सेवा के लिए दिया गया था वह इस सेवा कार्य के दौरान 45,000 किलोमीटर का सफर किया है जिसमें हमारी टीम के सभी सदस्यों ने सहारणी भूमिका निभाई है! हम इस पुरे सेवा कार्य को बेहतर सेवा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है ! 500 लोगों के द्वारा जो हमें दुआएं मिली है इससे हम सभी जिंदगी मिलेगी दोबारा की टीम काफी गौरवान्वित हैं !