राची, झारखण्ड | नवम्बर | 01, 2023 ::
गुरु नानक स्कूल की योग शिक्षिका, रजनी बख्शी 37वी राष्ट्रीय खेल गोवा में योगासन खेल में कोच के रूप में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
यह खेल 05 नवम्बर से लेकर 09 नवम्बर तक गोवा के पंजी में आयोजित होगे ।
इस उपलब्धि के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के
अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह,
सचिव परमजीत सिंह (टिंकू) एवं
समस्त कमेटी सदस्यगण,
प्रिंसिपल डाक्टर कैप्टन सुमित कौर, वाइस प्रिंसिपल सोनिया कौर,
हेडमिस्ट्रेस हरप्रीत कौर
स्कूल के सभी शिक्षक गण,
स्कूल स्टाफगण ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।