रांची, झारखण्ड । अगस्त | 04, 2017 :: कक्षा पाँच के छात्रों ने ’’ वनमहोत्सव’’ पर विद्यार्थियों ने एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसके अंतर्गत भाषण, नृत्य तथा नाटिका आदि प्रस्तुत किए गए। नाटिका में यह दर्शाया गया कि पेड़ों को काटने से उन्हें भी दर्द होता है उनकी भी भावनाएँ होती हैं। आज के आधुनिकरण में हम प्रगति के नाम पर पेड़ों को काट रहे हैं।
कक्षा दो के विद्यार्थियों ने ’’रक्षाबंधन’’ के उपलक्ष्य में अपने साथियों को राखी बांधी तथा सभी बच्चों ने पेड़ों को भी राखी बाँधी और उनकी रक्षा का प्रण भी लिया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डा. राम सिंह ने कहा कि यदि हम आज पेड़ लगाएगें तो उसका लाभ हम तो पाएँगे साथ-हीं हमारे आने वाली पीढ़िया भी उसका लाभ उठा पाएँगी।