Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस लाइफस्टाइल

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चैम्बर ने की पदयात्रा

राची, झारखण्ड | मई | 23, 2024 ::

* देश के विकास में दो अपना योगदान

*हर हाल में करना है अपना मतदान
आप मतदान जरूर करें।

चैम्बर के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा के नेतृत्व में अपर बाजार के कई क्षेत्रों में पदयात्रा कर शहर वासियों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान देने की अपील की। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग, राम बांगड़, सुनील सरावगी, साहित्य पवन, सहित मनोज मिश्रा, संदीप नागपाल, विकास चौधरी, संतोष अग्रवाल ने अपर बाजार के कई क्षेत्रों में पदयात्रा कर महावीर चौक सुशील मार्केट के दुकानदारों के बीच भी इन्होंने अपील कि आगामी 25 तारीख को आप सभी अपने अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करें। जो देशहित में आपका दायित्व बनता है। इस अवसर पर सुशीला मार्केट के जगदीश मिड्ढा, प्रमोद सारस्वत, अरुण अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, अंकित चौधरी भूषण मिड्ढा, श्यामलाल ,अमन सारस्वत, राजू राय, आशीष राय सहित काफी संख्या में लोगो से अपील की।

Leave a Reply