रांची, झारखण्ड । मार्च | 19, 2018 :: शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास रांची के तत्वावधान में समाजसेवी, राजनीतिज्ञ और विभिन्न संगठनों से जुड़े स्व. केएन पंडित को उनके दूसरे पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांंजलि अर्पित की गई। उनका 19 मार्च 2016 को उनका निधन हो गया था। रातू रोड , न्यास कार्यालय में सोमवार को आयोजित श्रद्धांंजलि कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों और बुद्धिजीवियों ने उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके कार्यों का स्मरण किया। इस अवसर पर न्यास के किस्टोफर किस्पोट्टा, ललन पांडेय, गुड्डू मिश्रा, प्रिति खलखो, रंजीत, राजेश सहित कई लोग मौजूद थे।
