दिल्ली, । मार्च | 20, 2018 :: नवरात्री के दिनों में सभी भक्त मंदिरों में धूम धाम से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करते रहते हैं। चैत्र नवरात्र की दुसरे के दिन श्री आधा कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर जगरात्री एन्क्लेव दिल्ली में दर्शन करने के लिए भारी मात्रा में भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्री आधा कात्यायनी शक्तिपीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश आनंद ने बताया की रात्रि के समय मंदिर पर भारी तादात में भक्त पहूंचते हैं। नवरात्री के दिनों’ में यहां माता की चौकी अलग अलग प्रसिद गायकों द्वारा आयोजन किया जाता हैं और अष्टमी के दिन में जागरण किया जाता है। इसी पावन अवसर मेँ पांच साल कि बच्ची नैनिका गुप्ता जो कि सबसे छोटी फोटोग्राफर है, उनकों मुकेश आनंद जी ने सम्मानित किया और आर्शीवाद दिया। मुकेश जी ने बताया कि इस छोटी सी कन्या के रूप में आयी माता जी का स्वागत हम करते हैं।
Related Articles
सीयूज़े में स्पोर्ट्स मीट का आगाज़ : सप्ताह भर में होंगे आयोजन
रांची, झारखण्ड | फरवरी | 22, 2023 :: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना सप्ताह के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि स्थापना सप्ताह के अवसर पर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हम सभी के लिये […]
मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में खरकई और स्वर्णरेखा की दूसरी जीत :: सुशील सिंह मंटू व जावेद अख्तर बने प्लेयर ऑफ द मैच
रांची, झारखण्ड | फरवरी | 11, 2023 :: बीएयू मैदान में खेले जा रहे मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान शनिवार को खरकई और स्वर्णरेखा ने अपने अपने मुकाबले को जीतते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खरकई ने 144 रन का […]
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से रांची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की
रांची , झारखण्ड | जनवरी | 31, 2020 :: ●आप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ। समाज में सकारात्मक ऊर्जा संचार करने के वाहक हैं आप…हेमन्त सोरेन =================== आप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के आप वाहक हैं। आप पर सामाजिक और नैतिक मूल्य की जवाबदेही है। ये बातें मुख्यमंत्री […]