Breaking News Latest News राष्ट्रीय

श्री आधा कात्यायनी शक्तिपीठ में नवरात्री के अवसर में उमड़ी भक्तों की भीड़

दिल्ली, ।  मार्च | 20, 2018 :: नवरात्री के दिनों में सभी भक्त मंदिरों में धूम धाम से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करते रहते हैं। चैत्र नवरात्र की दुसरे के दिन श्री आधा कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर जगरात्री एन्क्लेव दिल्ली में दर्शन करने के लिए भारी मात्रा में भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्री आधा कात्यायनी शक्तिपीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश आनंद ने बताया की रात्रि के समय मंदिर पर भारी तादात में भक्त पहूंचते हैं। नवरात्री के दिनों’ में यहां माता की चौकी अलग अलग प्रसिद गायकों द्वारा आयोजन किया जाता हैं और अष्‍टमी के दिन में जागरण किया जाता है। इसी पावन अवसर मेँ पांच साल कि बच्ची नैनिका गुप्ता जो कि सबसे छोटी फोटोग्राफर है, उनकों मुकेश आनंद जी ने सम्मानित किया और आर्शीवाद दिया। मुकेश जी ने बताया कि इस छोटी सी कन्या के रूप में आयी माता जी का स्वागत हम करते हैं।

Leave a Reply